किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की तिब्बत सीमा के पास सात अप्रैल को लापता हुए सेना के जवान प्रकाश राला का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि जवान की खोज लगातार जारी है.
बता दें कि 7 अप्रैल को 7 मद्रास यूनिट के 10 जवान शॉर्ट रेंज पेट्रोलिंग पर खाब से ताशीगंग व सोमंगच होते हुए धागा ब्रिज तिब्बत सीमा की ओर निकले थे, धागा ब्रिज से वापसी में 8 जवान आगे निकल गए, जबकि दो जवान पीछे रह गए. इस दौरान आगे चल रहे जवानों ने दोनों जवानों की रास्ते में काफी देर तक प्रतीक्षा की, लेकिन अंधेरा होने पर सैनिक अपने कैंप स्थल खाब के लिए रवाना हो गए.