हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जगत सिंह नेगी बोले- पूर्व सरकार ने किया जनजातीय क्षेत्रों के साथ पक्षपात, अब कांग्रेस करेगी विकास

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार पर जनजातीय क्षेत्र के साथ विकास के मामले में पक्षपात करने के आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Jagat Singh Negi in Bhawanagar) (Jagat Singh Negi on BJP)

Minister Jagat Singh Negi.
जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी.

By

Published : Jan 22, 2023, 1:55 PM IST

जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी.

किन्नौर:वर्तमान प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों को विकास के मामले में नंबर वन बनाएगी. पिछली सरकार के कार्यकाल में जनजातीय क्षेत्र के साथ विकास के मामले में पक्षपात हुआ था. यह बात राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला किन्नौर के भावानगर में आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए यह बात कही.

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का कायाकल्प होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कि 10 गारंटियों पर कार्य जारी है और सभी को चरणबद्ध तरीके से पूरा भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पहली ही कैबिनेट बैठक में ओपीएस को मंजूरी दी है और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने के लिए संसाधन जुटाए जा रहे हैं.

जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी.

इसी प्रकार, प्रदेश की 18-60 वर्ष की पात्र महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह मुहैया करवाए जाने के लिए भी सब कमेटी बनाई गई है, जो 30 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करेगी. इसके अतिरिक्त, प्रदेश की जनता को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकसित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त, सेब का उचित मूल्य और गुणवत्ता को बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर के लोगों की समस्याओं को तेजी से समाप्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुदृढ़ किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा. इसी दिशा में ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रणाली विकसित करने के भी प्रयास किए जाएंगे.

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी उमेश नेगी ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया. इस दौरान उपायुक्त किन्नौर सुरेंद्र सिंह राठौर, उपमंडल दण्डाधिकारी निचार बिमला वर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व जिला कांग्रेस कमेटी तथा नीचार खण्ड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में हो रही बर्फबारी बागवानी के लिए फायदेमंद, पूरे होंगे चिलिंग ऑवर्स, विशेषज्ञों ने दी ये सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details