किन्नौर:प्रदेश के बागवानी, राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को भावा नगर में निचार खंड के ग्रामीण इलाकों के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान बारो गांव के ग्रामीणों ने भावा नगर में बारो सड़क सम्पर्क मार्ग के कार्यों मे बरती गई अनियमितताओं पर के बारे में मत्री को अगवत करवाया. इस दौरान मंत्री जगत सिंह नेगी ने बारो सड़क सम्पर्क मार्ग के कार्यों में बरती गई अनियमितताओं पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई.
मंत्री जगत सिंह नेगी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बारो सड़क सम्पर्क मार्ग में बरती गई अनियमितताओं की तुरंत जांच कर उन्हें रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को दोबारा से सड़क के कार्य को नियमानुसार शुरू करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी से जनता के कार्यों को करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई अधिकारी कार्यों मे अनियमितता बरत्ता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.