हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में मौसम साफ होते ही खनन माफिया सक्रिय, प्रशासन ने खोला मोर्चा - एसडीएम ने खोला मोर्चा

मौसम साफ होते ही किन्नौर प्रशासन ने खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एसडीएम ने दो टूक शब्दों में कहा है कि खनन माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा.

mining mafia active in Kinnaur
किन्नौर में मौसम साफ होते ही खनन माफिया होने लगे सक्रीय

By

Published : Feb 5, 2020, 4:03 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फभारी के बाद अब मौसम ठीक हो रहा है. सतलुज के आसपास अवैध खनन माफिया एक बार फिर से सक्रिय होने लगे हैं. ऐसे में अब प्रशासन ने भी इन खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खनन करने वाले सभी लोगों को चेतावनी दी गई है है कि नदी नालों में खनन न करें क्योंकि इससे पर्यावरण पर भी बहुत बड़ा असर पड़ रहा है.

एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने बताया कि मौसम के साफ होते ही अब फरवरी माह के मध्यांतर में सतलुज व अन्य नदियों के आसपास खनन माफिया सक्रिय होने लगते हैं रेत बजरी का काम शुरू करने की सूचना भी मिलती रहती है. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध खनन करता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस व अन्य सम्बंधित विभागों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट
एसडीएम ने बताया अवैध खनन से सतलुज से रेत बजरी निकालने से सतलुज नदी के प्रवाह में भी बदलाव आ रहा है. उसमें रहने वाले सैकड़ों जीव जन्तुओं को भी नुकसान हो रहा है. वहीं, सतलुज से खनन करने के दौरान हत्याएं भी हो चुकी हैं. इसी को मद्देनजर रखते हुए अवैध खनन पर प्रशासन सख्ती बरत रहा है.

ये भी पढ़ें:24 बोतल अवैध शराब बरामद, 5 दिन में पकड़े 5 नशा तस्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details