किन्नौर: जिला किन्नौर की प्रसिद्ध किन्नर कैलाश यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. ये फैसला गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बैठक में लिया गया. बताया जा रहा है कि मौसम के मिजाज को देखते हुए व अन्य के कारणों के चलते यात्रा को स्थगित किया गया है.
बता दें कि कैलाश यात्रा के शुरुआती पंचायत पोवारी, तागलिंग के प्रधान, मंदिर मौतबीन, रिब्बा पंचायत प्रधान, वन विभाग व अन्य विभागों ने किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित करने का प्रस्ताव पास किया है. मौसम के बिगड़ते मिजाज व कई अन्य कारणों के चलते व मंदिर मौतबीन पोवारी, रिब्बा व तांगलिंग पंचायत प्रधान ने भी कैलाश यात्रा में हो रही गंदगी को लेकर बैठक में बात रखी. जिसमें सभी ने निर्णय लिया कि इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा पर रोक लगाया जाए.