किन्नौर: जिला में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर रिकांगपिओ के युवाओं ने जगह-जगह मास्क और सेनिटाइजर बांटने का अभियान छेड़ा. जिसकी शुरुआत प्रेस क्लब रिकांगपिओ से हुई. इस दौरान युवाओं ने प्रेस क्लब रिकांगपिओ के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को कोरोना वायरस से लड़ाई में खबरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने पर आभार भी व्यक्त किया है.
इस विषय में युवा मण्डल के सदस्य राजकिशोर नेगी ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस पर आज जिस तरह का माहौल पूरे देश मे देखने को मिल रहा है, वो शायद इससे पहले नहीं देखा गया होगा. आज शहरों से बर्फीली पहाड़ियों के साथ नीले आसमान को देखा जा सकता है. वातावरण में भी काफी बदलाव आया है. ऐसे में धरती के सुधरते हालातों को देखते हुए काफी खुशी हो रही है.
राजकिशोर नेगी ने कहा कि कोरोना वायरस से आज देश प्रदेश में हालात काफी गम्भीर है. ऐसे में युवक मंडल भी लोगों को मास्क सेनिटाइजर, हाथ में लगाने वाले ग्लब्ज इत्यादि बांट रहे हैं. जिसकी शुरुआत प्रेस क्लब रिकांगपिओ से हुई है क्योंकि पत्रकारों की भूमिका भी कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान मैदान में उतरकर खतरों के बीच लोगों को खबरों से जोड़े रखता है.