हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी से जीना हुआ दुश्वार, बर्फ पर स्किड होने से ट्रक से टकराई कार - सड़कों पर बर्फ

किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांपिओ में भारी हिमपात होने से सड़कों पर बर्फ जम गई है, जिससे वाहनों के पहिए थम गए हैं, लेकिन कुछ वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं.

Maruti  collided with truck in Recongpeo
रिकांगपिओं में गाड़ी की हुई ट्रक से टक्कर

By

Published : Jan 28, 2020, 9:09 PM IST

किन्नौर:रिकांगपिओ में फॉरेस्ट कॉलोनी के समीप एक कार की ट्रक के साथ टक्कर हो गई. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है.

बता दें कि घाटी में लगातार बर्फबारी हो रही है, इस वजह से सड़कों पर बर्फ जमी हुई है. ऐसे में कुछ वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. मंगलवार को भी कल्पा की ओर खड़ी चढ़ाई पर गाड़ी बर्फ में फंस गई और फिसल कर नीचे की ओर आने लगी. जब तक लोग फिसलती गाड़ी को रोक पाते वो ट्रक से टकरा गई.

वीडियो.

रिकांगपिओ में काफी बर्फबारी हो चुकी है जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. जिला के 55 संपर्क मार्ग बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हैं. ऊपरी क्षेत्रों में बिजली सेवा भी प्रभावित हुई है. रिकांगपिओ में 8 इंच तक बर्फबारी हुई है.

वहीं, भारी बर्फबारी होने से सड़क, बिजली, पानी की समस्या भी लगातार बनी हुई है. हिमपात के बाद रिकांगपिओं व अन्य बाजारों में व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर ताले लगा दिए हैं. पूरा रिकांगपिओ बाजार सुनसान पड़ा है.

ये भी पढ़ें: MC की बैठक में नहीं पहुंचे पार्षद, कोरम पूरा न होने से दोबारा बुलाई जाएगी बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details