हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर: आउट ऑफ कंट्रोल होकर खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में चालक की मौत - कार दुर्घटना में व्यक्ति की मौत किन्नौर

जिला किन्नौर के ठंगी संपर्क सड़क मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. मामले की छानबीन जारी है.

car accident
car accident

By

Published : Mar 18, 2021, 7:43 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 7:58 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के ठंगी संपर्क सड़क मार्ग पर बुधवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

मृतक की पहचान लालीश चंद्र (47) पुत्र अमर सिंह निवासी ठंगी, तहसील मूरंग, जिला किन्नौर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार लालीश चंद्र कार से ठंगी की तरफ आ रहा था. इस दौरान ठंगी संपर्क सड़क मार्ग के पास वह गाड़ी से अचानक नियंत्रण खो बैठा है और कार सड़क मार्ग से लगभग 70 मीटर नीचे खाई में गिर गई. इसके बाद लालीश चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और गाड़ी भी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

दुर्घटना का पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लालीश चंद्र को गंभीर हालत में पीएचसी स्कीबा तक पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. हादसे की सूचना मिलते ही मूरंग थाना से एसएचओ दलीप चंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लिया. साथ ही सीएचसी मूरंग में शव का पोस्टमार्टम करवाया.

किन्नौर एसपी राणा ने बताया कि हादसे में चालक लालीश चंद्र की मौत हो गई है और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-देखें वीडियो: खड़ामुख-होली मार्ग पर खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बचा ट्रक

ये भी पढ़ें-घटासनी बरोट मार्ग पर कार खाई में गिरी, 1 युवक की मौत...दूसरे की हालत गंभीर

Last Updated : Mar 18, 2021, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details