किन्नौर: जिला किन्नौर के रुशकलंग गांव में ट्रांसफार्मर के पास फेंसिंग नहीं होने से जानवरों को करंट लगने का खतरा बना रहता है. ट्रांसफार्मर की फेंसिंग चारदीवारी नहीं होने से इलाके में अनहोनी का खतरा बना हुआ है. लेकिन विजली विभाग से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
बता दें कि इन दिनों जिला में बारिश और बर्फपारी का दौर जारी है. ऐसे में ऐसे में खुले में विद्युत ट्रांसफार्मर के नजदीक गुजरना खतरे से खाली नहीं है. गांव के पदम् विष्ट ने कहा कि बीते कुछ दिनों से ट्रांसफार्म के पास जमीन में अर्थ पाइप के नजदीक करंट लग रहा है. जिस कारण ट्रांसफार्म के पास करंट लगने से पशु और लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पशु जब ट्रांसफार्मर के नजदीक से गुजरते हैं, तब जानवरों को करंट लग रहा है.