हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में शून्य से नीचे लुढ़का पारा, कड़कड़ाती ठंड से ईटीवी भारत की लाइव रिपोर्टिंग - किन्नौर में मौसम का हाल

किन्नौर में शनिवार को मौसम साफ होने के बाद भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. गुरूवार रात को किन्नौर में बर्फबारी देखने को मिली. जिसके बाद किन्नौर की पहाड़ियों समेत समूचे निचले क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. ताजा जानकारी दे रहे हैं किन्नौर से ईटीवी भारत संवाददाता अनिल नेगी.

live weather report from kinnour
live weather report from kinnour

By

Published : Feb 8, 2020, 2:59 PM IST

किन्नौरःहिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में मौसम शनिवार को मौसम साफ रहा. मौसम साफ होने के बाद भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. गुरूवार रात को किन्नौर में हल्की बर्फबारी देखने को मिली है. जिसके बाद किन्नौर की पहाड़ियों समेत समूचे निचले क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है.

वीडियो.

ऐसे में अब एक बार फिर से बर्फबारी से सेब बागवानों के काम प्रभावित हुए हैं. वहीं, रिकांगपिओ क्षेत्र में फिलहाल वाहनों की आवाजाही थम गई है. सड़कें बंद होने से लोगों को पैदल ही मंजिल तक पहुंचना पड़ा, लेकिन हल्की बर्फबारी के बाद एनएच-5 पर वाहन सुचारू रूप से चल रहे हैं.

बताते चलें कि जिला किन्नौर में चार दिन मौसम बिल्कुल खुशमिजाज था और इस बीच लोगों ने अपने रुके हुए सारे काम करना शुरू कर दिए थे. वहीं, बागवानों ने भी सेब के बगीचों में प्रूनिंग, पेस्टिंग और खाद डालने का काम काफी हद तक पूरा कर लिया है. जिला में इस वर्ष बर्फबारी ने करीब दस से अधिक बार दस्तक दे दी है. इस सीजन के दौरान जिला का तापमान माइनस 10 डिग्री से 18 डिग्री के बीच रहा है. जिससे पानी की सारी पाइपलाइनें जम गई हैं.

पढ़ेंःपुलिस विभाग में जल्द होगी कांस्टेबल भर्ती, देखें प्रदेश की 5 बड़ी खबरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details