किन्नौरःहिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में मौसम शनिवार को मौसम साफ रहा. मौसम साफ होने के बाद भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. गुरूवार रात को किन्नौर में हल्की बर्फबारी देखने को मिली है. जिसके बाद किन्नौर की पहाड़ियों समेत समूचे निचले क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है.
ऐसे में अब एक बार फिर से बर्फबारी से सेब बागवानों के काम प्रभावित हुए हैं. वहीं, रिकांगपिओ क्षेत्र में फिलहाल वाहनों की आवाजाही थम गई है. सड़कें बंद होने से लोगों को पैदल ही मंजिल तक पहुंचना पड़ा, लेकिन हल्की बर्फबारी के बाद एनएच-5 पर वाहन सुचारू रूप से चल रहे हैं.