किन्नौर: देश भर में रविवार के दिन जहां जनता कर्फ्यू है और लोग घरों में रहने के लिए मजबूर है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं. शहर में सभी दुकानें तो बंद है, लेकिन किन्नौर के रिकांगपिओ में शराब की दुकानें खुली हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे भारतवर्ष के समस्त लोगों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान सुबह 7 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक घरों से बाहर न निकलने की अपील की थी, जिसपर समस्त देश और प्रदेश के साथ किन्नौर ने भी इस अपील पर घर, दुकान, पेट्रोलपंप, होटल बंद रखा था, लेकिन रिकांगपिओ बाजार के मध्य शराब का ठेका का खुला रहा.