हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रचंड सर्दी से जमे जल स्त्रोत - डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा

किन्नौर में लगातार दो दिनों से बर्फबारी के चलते जिला के दुर्मग क्षेत्रों के सड़क मार्ग अब तक अवरुद्ध हैं. सर्दी इतनी भयंकर है कि सभी पानी के स्त्रोत जम चुके हैं. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि ठंड के चलते आईपीएच और विद्युत विभाग को काम करने में समस्या आ रही है.

life Disrupted after snowfall in Kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी के बाद अस्त-व्यस्त जन जीवन

By

Published : Jan 7, 2021, 3:48 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार दो दिनों से बर्फबारी के चलते जिला के दुर्मग क्षेत्रों के सड़क मार्ग अब तक अवरुद्ध हैं. जिला में बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ हुआ. लोग 11 बजे के बाद अपने घर की छत और बाजार में दुकानों के सामने से बर्फ साफ करते दिखाई दिए. दो दिन बाद आज जिला में धूप खिलने से व्यापारी और स्थानीय लोग धूप का आनन्द भी लेते दिखे.

प्रचंड सर्दी से जमे जल स्त्रोत

जिला के रिकांगपिओ निवासी वासु नेगी ने कहा कि जिला में सर्दी काफी देरी से आई लेकिन सर्दी इतनी भयंकर है कि सभी पानी के स्त्रोत जम चुके हैं. जिला में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि इस बर्फबारी से जिला के सेब बागवानों के बगीचों में चिलिंग आवर भी पूरे होने की उम्मीद है. ठंड की वजह से आना-जाना मुश्किल भी मुश्किल हुआ है.

वीडियो


ठंड से काम करने में समस्याः डीसी किन्नौर

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला में बर्फबारी के कारण ठंड काफी अधिक है. इसके चलते आईपीएच और विद्युत विभाग को काम करने में समस्या आ रही है. हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला मुख्यालय की सड़कें बंद हैं जिस पर पीडब्ल्यूडी काली मिट्टी बिछा रहा है ताकि सड़क पर वाहन न फिसले.

नुकसान का किया जा रहा आंकलन

उन्होंने कहा कि जिला के सभी क्षेत्रों से अब तक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. नुकसान आंकलन के लिए अधिकारियों को फील्ड में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जिला में पीने के पानी की समस्या पर आईपीएच विभाग काम कर रहे हैं. वहीं, विद्युत आपूर्ति भी कुछ क्षेत्रों के अलावा सभी क्षेत्रों में शाम तक बिजली सप्लाई हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंःसोलंगनाला में बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटकों के वाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details