किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार दो दिनों से बर्फबारी के चलते जिला के दुर्मग क्षेत्रों के सड़क मार्ग अब तक अवरुद्ध हैं. जिला में बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ हुआ. लोग 11 बजे के बाद अपने घर की छत और बाजार में दुकानों के सामने से बर्फ साफ करते दिखाई दिए. दो दिन बाद आज जिला में धूप खिलने से व्यापारी और स्थानीय लोग धूप का आनन्द भी लेते दिखे.
प्रचंड सर्दी से जमे जल स्त्रोत
जिला के रिकांगपिओ निवासी वासु नेगी ने कहा कि जिला में सर्दी काफी देरी से आई लेकिन सर्दी इतनी भयंकर है कि सभी पानी के स्त्रोत जम चुके हैं. जिला में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि इस बर्फबारी से जिला के सेब बागवानों के बगीचों में चिलिंग आवर भी पूरे होने की उम्मीद है. ठंड की वजह से आना-जाना मुश्किल भी मुश्किल हुआ है.
ठंड से काम करने में समस्याः डीसी किन्नौर