हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के पागल नाले में आया मलबा, NH-5 बंद होने से दुनिया से कटी आधी घाटी - landslide on NH-5 Kinnaur

किन्नौर के टापरी में भारी बारिश के कारण पागल नाले में अचानक मलबा आ गया. जिससे किन्नौर NH-5 पूरे तरीके से बाधित हो गया है. लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण किन्नौर का आधा हिस्सा देश दुनिया से कट चुका है.

पागल नाला

By

Published : Aug 18, 2019, 10:33 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के टापरी के समीप पागल नाले में बारिश की वजह से मलबा आ जाने से किन्नौर नेशनल हाईवे-पांच पूरी तरह से बंद हो गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से किन्नौर के पागल नाले में पानी के साथ मिट्टी और पत्थर भी मलबे के रूप में एनएच पर आ गए हैं.


इसके अलावा पागल नाले के पास ही भूस्खलन होने की वजह से भी हाईवे बाधित है. भूस्खलन के कारण यातायात व्यवस्था पुरे तरीके से ठप पड़ गई है. सैकड़ों यात्री सड़क के दोनों तरफ फंसे हुए हैं. बता दें कि रविवार सुबह के वक्त नाले में पानी का स्तर इतना अधिक नही था, लेकिन अचानक आई बाढ़ ने एनएच-पांच को बहाल करने आये विभाग की मशीनें व कर्मचारी इधर-उधर भागने पर मजबूर कर दिया.

वीडियो


एनएच विभाग की तरफ से अभी सड़क पर यातायात को बहाल करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. बता दें कि पागल नाले में बाढ़ आने से किन्नौर का आधा हिस्सा देश दुनिया से कट चुका है.


किन्नौर प्रशासन की तरफ से सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमनेंद्र सिंह ने लोगों से निवेदन किया है कि मौसम के खराब मिजाज को देखते हुए घर से बाहर न निकले और ऐसे मौसम में वाहनों में सफर न करे क्यों कि किन्नौर में जगह-जगह नदी नालों के जलस्तर बढ़ने से सतलुज का पानी भी उफान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details