किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में प्रदेश के जिला किन्नौर में भूस्खलन हुआ है. यह भूस्खलन किन्नौर जिले के नेसंग झूला के समीप हुआ है. यहां पर अचानक से पहाड़ों से भूस्खलन हुआ है. जिससे काफी मलबा पहाड़ से गिरा. ऐसे में एनएच 5 पर काफी देर तक धूल उड़ती रही. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से एनएच को काफी देर तक आवाजाही के लिए बंद किया गया. हीं, प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है. जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार किन्नौर जिले के नेसंग झूला के समीप पहाड़ों से पिछले कई वर्षों से पत्थरों के गिरने के साथ भूस्खलन के मामले देखने को मिलते रहते हैं. वहीं, आज अचानक से एक बार फिर पहाड़ों से उढ़ती धूल के बाद भयंकर भूस्खलन ने नेसंग झूला के समीप एनएच 5 पर कोहराम मचा दिया. हालांकि इस दौरान किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. फिलहाल एनएच 5 पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है.