किन्नौर:जिला किन्नौर के उरणी क्षेत्र की पहाड़ियों पर सोमवार की सुबह भूस्खलन हुआ है. फिलहाल भूस्खलन से किसी भी तरह के नुकसान का मामला सामने नहीं आया है. भूस्खलन होने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर जिला प्रशासन द्वारा पहले ही वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया. भूस्खलन होने से आसपास के इलाके में काफी धूल फैल गई. (Landslide in Urani of Kinnaur) (Landslide in Kinnaur)
पैदल चलने से भी मनाही- बता दें कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल पहाड़ियों से अभी भी पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में जब तक मार्ग को बहाल नहीं किया जाता तब तक वहां से पैदल चलने को भी सख्त मनाही की गई है ताकि किसी के जानमाल के नुकसान से बचा जा सके.