किन्नौर: जिला के ठोपन में बुधवार को एनएच-5 पर भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बाधित हो गया. हादसे के वक्त सड़क पर काम कर रहे मजदूर भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, मजूदरों को पहाड़ी से चट्टान खिसकने का आभास हुआ और वे समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए कि अचानक ही पहाड़ी से भारी मलबा एनएच पर गिरा, जिससे सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया.
किन्नौर में NH-5 पर हुआ भारी लैंडस्लाइड, घंटों की मशक्कत के बाद BRO ने बहाल किया सड़क मार्ग - etv bharat
ठोपन में बुधवार को एनएच-5 पर भूस्खलन होने से सड़क मार्ग हुआ बाधित. BRO ने लोगों को सड़क मार्ग से गुरजते समय दी एहतियात बरतने की हिदायत.
किन्नौर में भूस्खलन
सड़क मार्ग से मलबा हटाते हुए करीब छह घंटे लग गए. बीआरओ की टीम ने एक तरफा वाहनों के लिए मार्ग बहाल तो कर दिया है, लेकिन पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं. बीआरओ के अधिकारी बीके राघव ने लोगों को सड़क मार्ग से गुजरते समय एहतियात बरतने की हिदायत दी है.