किन्नौर:हिमाचल में लगातार हो रही भारी बारिश से कई जिलों से लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. आज किन्नौर जिले के सांगला वैली के कूपा के पास पहाड़ों से लैंडस्लाइड हुआ है. इस भूस्खलन में जानमाल के नुकसान की अब तक कोई सूचना नहीं है. दरअसल, जिले के कामरू के कूपा और मुख्य कामरू गांव में बाढ़ और भूस्खलन के चलते भय का माहौल बना हुआ है. वहीं, प्रशासन की ओर से कामरू में नुकसान का आंकलन किया गया. जिसका डाटा अभी आना बाकी है. बारिश की वजह से जिले में सेब के बगीचे और वाहनों को काफी नुकसान हुआ हैं.
किन्नौर जिले के कूपा में हुए भूस्खलन में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. प्रशासन ने कामरू कूपा के लोगों को बारिश के दौरान नदी-नालो और पहाड़ो की ओर जाने से परहेज करने को कहा है. ताकि कोई हादसा ना हो. वहीं कामरू कूपा क्षेत्र में हुए भूस्खलन क्षेत्र का प्रशासनिक अधिकारी एक बार फिर से जायजा ले रहे हैं. जानकारी अनुसार, इस वर्ष सांगला के कामरू कूपा, बटसेरी, सांगला खास गांव की पहाड़ियों पर सबसे अधिक बादल फटे हैं, जिस कारण नदी-नालो में बाढ़ और पहाड़ों में भूस्खलन के मामले देखने को मिल रहे हैं. जिला में प्रभावित लोगों को 84 लाख 23 हजार 500 रुपये की राहत राशि आवंटित की जा चुकी है.