हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: जब किन्नौर में अचानक दरक गई पहाड़ी, सैकड़ों लोग फंसे - हिमाचल में हादसा

इससे पहले भी इसी जगह पर पहाड़ी दरकने से कई हादसे हो चुके हैं. बीते दिन चलती बाइक पर चट्टान गिरने से पंजाब के दो पर्यटकों की मौत हो गई थी.

landslide in kinnaur

By

Published : Jun 25, 2019, 9:33 AM IST

रिकांगपिओ: जनजातीय जिला किन्नौर के काशंग नाले के पास मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब एक पहाड़ से चट्टान गिर कर एनएच-5 पर आ गिरी. चट्टान गिरने से एनएच वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.


बता दें कि पिछले कई दिनों से काशंग नाले के समीप हर दिन चट्टान गिरने की सिलसिला जारी है. रविवार को भी यहां चलती बाइक पर चट्टान गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. मंगलवार को जब ये चट्टान गिरी तो सड़क के दोनों ओर लोग थे. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.

किन्नौर में दरकी पहाड़ी


चट्टान के गिरने से सड़क का आधा हिस्सा टूट गया है, जिसके कारण एनएच पर आवाजाही बाधित हो गई है. एनएच बंद होने से काजा से रिकांगपिओ और रिकांगपिओ से काजा जा रहे सैकड़ों यात्री फंस गए हैं.


बीआरओ के ओसी राघव का कहना है कि एनएच पर आवाजाही बहाल करने के लिए मशीनें लगा दी गई है. फिलहाल सड़क दोनों तरफ से ब्लॉक है और लोगों को सड़क पार करने से रोका गया है.
ये भी पढे़ंः 26 जून से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में होगा मानसून ब्रेक, इस दिन तक रहेगी छुट्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details