किन्नौरः कुछ वर्ष पूर्व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिकांगपिओ में एसटी परिवार(जनजातीय) की संपत्ति बाहरी व्यक्तियों (गैर जनजातीय) को नीलाम कर दी थी. गैर जनजातीय व्यक्तिों को संपत्ति नीलामी में बेचने पर रिकांगपिओ के निवासी डॉ. किशोरी लाल नेगी ने आपत्ति जताई है. किशोरी लाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्टेट बैंक की रिकांगपिओं शाखा ने गैर जनजातीय समुदाय के तीन व्यक्तियों को जनजातीय क्षेत्र की भूमि नीलामी की है. ये नीलामी नियमों के खिलाफ है. नियमों के मुताबिक कोई भी गैर जनजातीय व्यक्ति जनजातीय क्षेत्र(ट्राइबल एरिया) में जमीन की खरीद फरोख्त नहीं कर सकता है.
किन्नौरः गैर जनजातीय समुदाय के लोगों को बेच दी भूमि, स्थानीय व्यक्ति ने जताई आपत्ति
जिले में तीन गैर जनजातीय समुदाय के लोगों को जिला में भूमि लेनदेन पर स्थानीय व्यक्ति ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जनजातीय भूमि को गैर जनजातीय समुदाय के लोगों को गलत तरीके से बेचा है.जो सरासर गलत है.
डॉ. किशोरी लाल नेगी ने उठाए सवाल
डॉ. किशोरी लाल नेगी का कहना है कि जनजातीय जिला किन्नौर में शायद यह पहला मामला है. जब तीन गैर जनजातीय समुदाय के लोगों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिकांगपिओ शाखा ने प्रशासन के साथ मिलकर तहसीलदार कल्पा की मौजूदगी में जनजातीय भूमि नीलाम कर दी. जनजातीय क्षेत्र में गैर जनजातीय के नाम भूमि हो चुकी है जो नियमों के बिल्कुल खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर सख्त कार्रवाई हो और जनजातीय क्षेत्रों के नियम बने रहें इसके लिए राष्ट्रपति, राज्यपाल और एसटी कमीशन को ज्ञापन सौपा गया था. अब इस मामले में एसटी कमीशन ने डीसी किन्नौर से जवाब मांगा है.