हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के फॉरेस्ट डिपुओं में लकड़ी की भारी कमी, विधायक ने दी ये चेतावनी - विधायक जगत सिंह नेगी अपडेट

मंगलवार को विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जिला किन्नौर में सर्दियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में अब तक वन निगम के डिपुओं में लकड़ी का अभाव चला हुआ है जिसके चलते जिला के सभी क्षेत्रों में भारी समस्याए उतपन्न हो रही हैं. उन्होंने कहा कि वन निगम के डिपुओं में लकड़ी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को दाह संस्कार के दौरान भी बिना लकड़ी के कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी
विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी

By

Published : Dec 1, 2020, 5:41 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में मंगलवार को विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जिला किन्नौर में सर्दियां शुरू हो चुकी हैं.

ऐसे में अब तक वन निगम के डिपुओं में लकड़ी का अभाव चला हुआ है जिसके चलते जिला के सभी क्षेत्रों में भारी समस्याए उतपन्न हो रही हैं. उन्होंने कहा कि वन निगम के डिपुओं में लकड़ी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को दाह संस्कार के दौरान भी बिना लकड़ी के कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नेगी ने कहा कि प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी जिला किन्नौर के वन डिपुओं में लकड़ी की व्यवस्था करने के बजाय जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में बेमतलब की राजनीति करने में लगे हुए हैं, जबकि जिला के अंदर पूह, निचार, सांगला, हांगरङ्ग घाटी में इन दिनों लोग ठंड में ठिठुरने पर मजबूर हुए हैं जिसके चलते लोग बार-बार वन डिपुओं में लकड़ी की मांग कर रहे हैं.

वीडियो.

वन डिपुओं में लकड़ी पहुंचने में समय लग सकता है

उन्होंने कहा कि जिला में सर्दियों के दौरान जिला के कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर केवल सर्दियों में वन निगम के डिपुओं के लकड़ी के सहारे लोग रसोई घरों में आग जलाकर रहते हैं, लेकिन इस वर्ष अब तक वन डिपुओं में लकड़ी नहीं पहुंची है और अभी हाल ही में वन डिपुओं में लकड़ी की सप्लाई का टेंडर हुआ है और वन डिपुओं में लकड़ी पहुंचने में समय भी लग सकता है.

लोगों को बिना लकड़ी के असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है

उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि जिला किन्नौर में सर्दियों के लिए वन निगम के डिपुओं में लकड़ी की व्यवस्था नहीं है और लोगों को अब तक बिना लकड़ी के असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते जिला के वन डिपुओं में बालन लकड़ी की व्यवस्था नहीं हुई तो जिला कांग्रेस कमेटी वन निगम के लेटलतीफी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जनहित में धरना देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details