किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में मंगलवार को विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जिला किन्नौर में सर्दियां शुरू हो चुकी हैं.
ऐसे में अब तक वन निगम के डिपुओं में लकड़ी का अभाव चला हुआ है जिसके चलते जिला के सभी क्षेत्रों में भारी समस्याए उतपन्न हो रही हैं. उन्होंने कहा कि वन निगम के डिपुओं में लकड़ी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को दाह संस्कार के दौरान भी बिना लकड़ी के कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
नेगी ने कहा कि प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी जिला किन्नौर के वन डिपुओं में लकड़ी की व्यवस्था करने के बजाय जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में बेमतलब की राजनीति करने में लगे हुए हैं, जबकि जिला के अंदर पूह, निचार, सांगला, हांगरङ्ग घाटी में इन दिनों लोग ठंड में ठिठुरने पर मजबूर हुए हैं जिसके चलते लोग बार-बार वन डिपुओं में लकड़ी की मांग कर रहे हैं.