किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पर्यटन स्थल कल्पा की पंचायत प्रधान परवीन नेगी ने कहा कि बीते कुछ दिनों से किन्नौर में बाहरी राज्यों और नेपाल से सैकड़ों मजदूरों की आवजाही हो रही है. पंचायत प्रधान ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोगों को कल्पा में प्रवेश से पहले अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना सुनिश्चित किया जाए.
परवीन नेगी ने कहा कि किन्नौर में जल्द ही सेब का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में स्थानीय लोगो को मजदूरों की आवश्यकता होगी, लेकिन मजदूरों को कल्पा में प्रवेश से पहले पंचायत के प्रतिनिधियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों की जानकारी के बारे में पंचायत पूरी सूची रखेगी ताकि किसी भी मजदूर को कोविड के लक्षण दिखे, तो पंचायत उन मजदूरों को अपने स्तर पर क्वारंटाइन कर सके.