किन्नौर:जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के पास कोठी गांव में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने गांव के ऊपरी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित दिया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव महिला के घर और आसपास के क्षेत्र को सील किया और क्षेत्र लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इस बारे में डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि दो दिन पहले कोठी गांव में एक महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि महिला जिन भी लोगों के संपर्क में आई हैं उन्हें भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
यह महिला पिछले दिनों भावावेली के यांगपा गांव में दो कोरोना मरीजो के सम्पर्क में आई थी, जिसके बाद अब यह महिला कोठी गांव में करीब 50 लोगों के सम्पर्क में आई है. डीसी ने कहा कि संक्रमित महिला के संपर्क में आए सभी लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं.