किन्नौर: हिमाचल प्रदेश की सबसे दुर्गम यात्राओं में से एक किन्नर कैलाश यात्रा 15 अगस्त से शुरू होने वाली थी. जिसे खराब मौसम के मद्देनजर स्थगित कर दी गई है. दरअसल, कल्पा के एसडीएम डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि किन्नौर जिला में हो रही मूसलाधार बारिश और खराब मौसम के कारण 15 अगस्त, 2023 से प्रस्तावित किन्नर-कैलाश यात्रा स्थगित कर दी गई है, ताकि किन्नर कैलाश यात्रा में अप्रिय घटनाओं को होने से रोका जा सके.
'वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा यात्रा की तिथि':डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि यदि किन्नौर जिले में बारिश रुकती या मौसम यात्रा के अनुकूल रहता है तभी यात्रा को आरंभ किया जाएगा. जिसके लिए पूर्व में प्रशासनिक अधिकारी बैठक कर निर्णय लेंगे. वहीं, प्रशासन के ऑफिशियल वेबसाइट में भी किन्नर केलाश यात्रा को लेकर लोगों को सूचित कर दिया जाएगा कि इस यात्रा की तिथि कब रखी गयी है, उन्होंने कहा कि किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर खराब मौसम के दौरान बर्फ गिरने का खतरा बना रहता है. वहीं, इस यात्रा के दौरान कई बड़े नाले हैं. जहां बाढ़ की संभावनाएं बनी रहती है जिसमें लोगों के जानमाल का नुकसान हो सकता है.