हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kinner Kailash Yatra 2023: 15 अगस्त से शुरू होगी किन्नर कैलाश यात्रा, 30 अगस्त तक होगी आयोजित, श्रद्धालु इन चीजों का रखें खास ध्यान - किन्नौर में किन्नर कैलाश यात्रा

हिमाचल प्रदेश की सबसे दुर्गम यात्राओं में से एक किन्नर कैलाश यात्रा शुरू होने जा रही है. इसके लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता सभी विभागों को आदेश जारी कर दिए हैं कि समय से पहले किन्नर कैलाश यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली जाएं. (Registration Start For Kinner Kailash Yatra in Kinnaur)

Kinner Kailash Yatra 2023.
किन्नर कैलाश यात्रा 2023.

By

Published : Aug 6, 2023, 8:59 AM IST

किन्नौर:हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में किन्नर कैलाश यात्रा को सबसे दुर्गम यात्राओं में से एक माना जाता है. किन्नर कैलाश यात्रा 2023 इस बार 15 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. यह जानकारी एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने दी. किन्नर कैलाश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. यात्रियों के लिए किन्नर कैलाश यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए विभागों को समय से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी किए.

किन्नर कैलाश यात्रा को लेकर बैठक:एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने बैठक के दौरान पुलिस व होमगार्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुरक्षा और आपात स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की जाए. इसके अलावा बैठक में एक रैपिड रिस्पांस टीम के गठन के भी निर्देश दिए. एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान सभी तरह की हेल्थ फैसिलिटी का प्रावधान किया जाए.

किन्नर कैलाश यात्रा को लेकर बैठक.

वन विभाग को निर्देश जारी: एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने वन विभाग के अधिकारियों को भी यात्रा को लेकर जल्द सारी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. वन विभाग को यात्रा के लिए रास्तों के मैनेजमेंट और यात्रा रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए हैं. एसडीएम ने जल शक्ति विभाग को भा यात्रा के समय पर्याप्त पानी मुहैया करवाने के निर्देश दिए.

किन्नौर में किन्नर कैलाश यात्रा.

Online-Offline रजिस्ट्रेशन:एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने कहा कि इस साल भारी बारिश व खराब मौसम के चलते यात्रा को देरी से शुरू किया गया है. इस बार किन्नर कैलाश यात्रा 15 अगस्त से शुरू होगी तथा 30 अगस्त 2023 तक चलेगी. उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है और रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त 2023 से शुरू कर दिया गया है. एसडीएम ने बताया कि श्रद्धालु किन्नर कैलाश यात्रा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जिला पर्यटन विभाग से संपर्क कर सकते हैं. https://hpkinnaur.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

मेडिकल सर्टिफिकेट लाना जरूरी: एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि हर दिन यात्रा के लिए कुल 350 व्यक्तियों को ही परमिशन मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस साल यात्रियों को मान्यता प्राप्त डॉक्टर से मेडिकल सर्टिफिकेट साथ लाना जरूरी है. इसके अलावा मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने का समय यात्रा के 15 दिन पहले से ज्यादा का न हो.

ये भी पढ़ें:किन्नर कैलाश की यात्रा पर बिना अनुमति जाना खतरे से खाली नहीं, गुपचुप तरीके से जाने पर होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details