किन्नौर: किन्नौर जिला अपनी संस्कृति, खान-पान व पारम्परिक वेशभूषा और नृत्य के लिए पूरे विश्वभर में जाना जाता है. यहां की महिलाओं व पुरुषों की पोशाक की विशेष पहचान है. जिन्हें पहकर शादी व अन्य समारोहों में शिरकत की जाती है. पांरपरिक पोशाक और गहने पहनकर पारंपरिक नृत्य में भाग लेना यहां की संस्कृति है. (kinnauri dance video)
वहीं, किन्नौर की संस्कृति को ही दर्शाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि किन्नौर जिले के निचार गांव की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रौला क्लिफ में किन्नौर नृत्य किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिलाओं ने ऊन से बने वस्त्र और जेवर पहने हैं जिनका वजन करीब 25 किलो के आसपास है. (rolla cliff kalpa) (kinnauri dance at rolla cliff)