किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाल नेगी ने प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सूरत नेगी सरकार में रहते हुए भी दो पदों का लाभ ले रहे है, जो कि नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सरकार के लाभ पद पर रहने के बावजूद दूसरे पदों पर नहीं रह सकते, लेकिन सूरत नेगी प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष के साथ जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य भी बने हुए है जो सरासर गलत है.
किन्नौर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाल नेगी ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश के जनजातीय सलाहकार परिषद की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन्हें जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य पद से मुक्त करने पर विचार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन महीनों बीत जाने पर भी अब तक इन्हें सदस्यता से नहीं हटाया गया है.