किन्नौर: प्रदेश के जिला किन्नौर में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. जिले में लगातार हो रही बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बर्फबारी होने से जिले में अभी तक कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं और बिजली के ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए हैं. जिले के कई इलाकों में कल रात से बिजली गुल है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं बिजली ठप होने से कई सरकारी कार्यालयों के काम भी रुक गए हैं.
किन्नौर में बर्फबारी अभी भी जारी- किन्नौर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में अभी तक 3 से 4 फीट बर्फबारी हो चुकी है. वहीं, जिले के निचले इलाकों में डेढ़ से दो फीट तक बर्फ गिर चुकी है और अभी भी जिले में लगातार बर्फ के फांहे गिर रहे हैं. यदि इसी तरह बर्फ के फांहे गिरते रहे तो निचले इलाकों में भी 3 से 4 फीट बर्फबारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
किन्नौर में जिला प्रशासन द्वारा सड़कों को साफ करने का कार्य जारी. जिला प्रशासन कर रहा सड़कें बहाल- बर्फबारी के बाद किन्नौर प्रशासन भी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है. प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही कई ग्रामीण इलाकों में भी सड़क मार्ग बंद पड़े हैं. जिसे बहाल करने के लिए मिशनरियों की सहायता ली जा रही है. अगर बर्फ का दौर थमता है तो शाम तक सभी सड़कों को बहाल किया जाएगा. ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
किन्नौर में पड़ी 3 से 4 फीट बर्फ. लोगों से घर रहने की अपील- जिला प्रशासन ने फिलहाल जिले के सभी लोगों को मौसम अनुकूल होने तक सफर न करने की सलाह दी है. क्योंकि जिले में ग्लेशियर का खतरा भी बना हुआ है. वहीं, इस माह हुई अच्छी बर्फबारी के चलते सेब बागवानों व किसानों ने राहत की सांस ली है. बर्फबारी के बाद सेब के बगीचे में चिलिंग आवर पूरा हो जाएगा. जिससे अच्छे गुणवत्ता वाले सेब होंगे.
ये भी पढ़ें:मंडी में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सरकारी और निजी संपत्ति को करोड़ों का नुकसान