लकड़ी से बना था कुल देव नारायण मंदिर किन्नौर:जिला किन्नौरके रूपी गांव के इष्ट देवता कुलदेव नारायन मंदिर में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात आग लग गई. आग किस कारण से लगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है,लेकिन मंदिर और उसके रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया,लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
लकड़ी से निर्मित था मंदिर:इस आगजनी के कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. प्राप्त जानकारी अनुसार मंदिर के अंदर लाखों का सामान रखा गया था. वहीं, मंदिर भी कीमती लकड़ी से निर्मित था, जिसमें मध्य रात्रि के समय भयंकर आग लग गई. इस आग ने रूपी गांव के ऐतिहासिक मंदिर को जलाकर राख कर दिया. फिलहाल आगजनी में कितना नुकसान हुआ उसप र प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारी मौके के लिए निकल गए है. नुकसान कितना हुआ यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
बड़ी संख्या में लोग करने आते थे दर्शन:बता दें कि रूपी निचार खंड के तहत आता है और यह सबसे बड़ी पंचायतों से से एक है. जहां पर हजारों लोगों के इष्ट देवता रूपी कुलदेव नारायण है. जिनके मंदिर में आग लगने से पूरा गांव गमगीन है और आगजनी ने गांव के इष्ट के मंदिर को जलाकर राख कर दिया है. फिलहाल इस आगजनी में किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. वहीं, जो वीडियो सामने आया है,उसमें कुछ लोग आग को बुझाने का प्रयास कर रहे ,लेकिन आग की लपटें काफी तेज थी. लोग यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पानी की इस गांव में कमी है.
आगजनी पर उपायुक्त ने जताया दुख:किन्नौर उपायुक्ततोरुल एस रवीश ने बताया कि कुलदेव नारायण मंदिर में आगजनी की घटना का पता चला है ,जिसमें मंदिर जलने के बाद नुकसान हुआ है. इस संदर्भ में राजस्व विभाग समेत एसडीएम भावा नगर को मौके पर जाकर नुकसान की जानकारी लेने का निर्देश दिया गया है. इस घटना से बहुत दुख पहुंचा है.
ये भी पढ़ें :किन्नौर के रूपी गांव में मकान में लगी आग, देखते ही देखते राख में हुआ तब्दील