हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर खेल अधिकारी की खिलाड़ियों से अपील, खेल संबंधित गतिविधियों को बंद करें

किन्नौर के खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर जिला के सभी खिलाड़ियों से अपील की है कि प्रदेश व देश में कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म होने तक किसी भी तरह के खेलों की तैयारी के लिए एकत्रित न हो. ऐसे में इस संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

Kinnaur Sports Officer appeals to players
किन्नौर खेल अधिकारी की खिलाड़ियों से अपील

By

Published : Apr 1, 2020, 11:55 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 9:30 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर जिला के सभी खिलाड़ियों से अपील की है कि प्रदेश व देश में कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म होने तक किसी भी तरह के खेलों की तैयारी के लिए एकत्रित न हो. ऐसे में इस संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

गंगा लाल नेगी ने कहा कि जिला के सभी खेल संस्थाओं, युवक मंडलों व खेल से संबंधित सभी विभागों को आदेश दिए गए हैं कि जितने भी खेल के आयोजन कराए जाने थे. सभी को अगले आदेशों तक स्थगित किया जाए. साथ ही सभी खिलाड़ियों को भीड़ में न जाने की हिदायत भी दी है.

वीडियो.

गंगा लाल नेगी ने जिला के सभी खिलाड़ियों से इस वक्त अपने अपने क्षेत्र से बाहर न जाने और किसी भी तरह के गतिविधियों में भाग न लेने की बात कही है, जिससे इस तरह के संक्रमण से बचाव हो सकता है.

जिला किन्नौर में लगभग सभी खिलाड़ी इस वक्त अपने क्षेत्रों में है. ऐसे में खेल विभाग की ने सभी खिलाड़ियों को किसी भी तरह के खेल खेलने पर प्रतिबंध लगाया है, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से खिलाड़ियों को भी बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें:घर तक पहुंचेगा छात्रों के मिड-डे मील का राशन, कुंकिंग कॉस्ट भी मिलेगी साथ

Last Updated : Apr 2, 2020, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details