किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के राजस्व विभाग ने तहसीलदार कल्पा संजीव कुमार की अध्यक्षता में ऊना में तहसीलदार के साथ हुई हाथापाई के विरोध में डीसी किन्नौर को ज्ञापन सौंपा है और डीसी से किन्नौर के तहसीलों में भी सुरक्षा की मांग की है.
इस बारे में तहसीलदार कल्पा संजीव कुमार ने कहा कि ऊना में एक तहसीलदार से बीते दिनों हाथापाई हुई है जिसके बाद प्रदेश तहसीलदार संघ ने इसके विरोध में काले बिल्ले लगाकर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में किन्नौर राजस्व विभाग ने भी बुधवार को डीसी किन्नौर को इसके विरोध में ज्ञापन सौपा है और जिला किन्नौर में भी तहसीलदारों की सुरक्षा की मांग की है.