किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में तीन दिन से लगातार मौसम खराब होने से भारी बर्फबारी और बारिश के चलते बाहरी राज्यों से आए व्यापारियों और पर्यटकों को ठंड का सामना करना पड़ा रहा था, वहीं व्यापारियों को भी लाखों का नुकसान हो रहा था.
भारी बर्फबारी से जिला किन्नौर के सेब बागवान भी प्रभावित हो रहे थे, लेकिन आज पूरा दिन मौसम बिल्कुल साफ रहा जिससे सेब बागवानों समेत जिला मुख्यालय में बाहरी राज्यों से आए व्यापरियों का व्यापार भी अच्छा चला और मौसम के खुशमिजाजी को देखते हुए एक बार फिर से पर्यटकों ने किन्नौर का रुख किया.