किन्नौर:कल्पा खंड का पुरबनी झूला बीते बुधवार सुबह 7 बजे के बाद बंद हो गया था. इसके बाद जिला प्रशासन और बीआरओ की टीम ने पुरबनी झूले के पास एनएच-5 को बहाल करने में कड़ी मशक्कत की. वीरवार सुबह करीब 8 बजे के आसपास एनएच-5 बहाल कर दिया गया. हालांकि जगह-जगह पहाड़ों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है.
पहाड़ों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी, ध्यान से करें सफर
एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र शर्मा ने कहा कि जिले के पुरबनी समीप एनएच बहाल किया गया है, लेकिन अभी भी उस जगह पर पत्थरों के साथ पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. ऐसे में अभी भी खतरा बना हुआ है. उन्होंने स्पीति की ओर जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों से ध्यानपूर्वक सफर करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पुरबनी झूले के अलावा स्पिलो के पास भी सड़क पर बार-बार मलबा गिर रहा है. ऐसे में वाहनों को आवाजाही में समस्याएं आ रही हैं.