किन्नौर: जिला किन्नौर में लॉकडाउन की पालना को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. इस पर एसपी किन्नौर एसआर राणा ने ईटीवी से रूबरू होते हुए कहा कि अब लॉक डाउन को किन्नौर में सख्ती से लागू किया जाएगा. साथ ही पुलिस जवानों के क्षेत्रों में भी हल्के परिवर्तन कराए जा रहे हैं, जिससे लोगों पर नजर रखी का सके.
एसपी किन्नौर ने कहा कि भारत सरकार ने लोगों को बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है. इसके मद्देनजर जिला पुलिस भी हर क्षेत्र में अपने काम को सख्ती से करेगी. साथ ही बेवजह वाहन घूमाने वालों पर नजर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए भी पुलिस के अलग टीम तैयार कर दी है.