किन्नौरः मानसून आने के साथ ही प्रदेश के कई नदी-नाले ऊफान पर हैं. जिला किन्नौर में सांगला घाटी के बटसेरी खरोगला नाले में आई बाढ़ में ग्रामीणों के सेब के बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा है. इस बाढ़ से पूरे इलाके में पानी भर गया था. वहीं, इस बाढ़ में पांच मजदूर भी फंस गए थें, जिन्हें किन्नौर पुलिस ने रेस्क्यू किया है.
जानकारी के अनुसार खरोगला नाले में बाढ़ आने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इसी दौरान कुछ मजदूर खरोगला नाले में फंस गए और अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे थे. ऐसे में कुछ लोगों ने सांगला पुलिस थाना के जवानों को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंची और मजदूरों को रेस्क्यू करने के कार्य को शुरू किया. नाले में जलस्तर अधिक होने से पुलिस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन कड़ी मशक्कत और सूझबूझ से पुलिस के जवानों ने मजदूरों को बचा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.