किन्नौर: बीते दिनों जिले के बरी गांव के 60 वर्षीय डेलू राम की मौत का मामला सामने आया था. इस मामले में आईजीएमसी से पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद पता लगा कि डेलू राम की मौत दम घुटने के कारण हुई है. पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद पुलिस ने भावानगर थाने में 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर मृतक की पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
किन्नौर के एसपी एसआर राणा ने मंगलवार को घटना के साक्ष्य जुटाने के लिए बरी गांव का दौरा भी किया था. इस दौरान उनके के साथ एसडीपीओ राजू और एसचओ कशमीर सिंह सहित मौजूद रहे.
गौरतलब है कि 14 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि बरी गांव में डेलू राम नामक व्यक्ति का शव अपने बगीचे में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही उपमंडलीय पुलिस अधिकारी राजू टीम सहित मौके पर पंहुचे थे.
जब पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तो प्रारंभिक जांच में पाया कि मृत्तक डेलू राम के गले में कुछ निशान पड़े हुए थे. जिसपर पुलिस को संदेह हुआ, घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी भावानगर लाया गया. वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सीधे आईजीएमसी रैफर किया गया.