किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद तीन दिन से मौसम साफ बना हुआ है. इसके बावजूद सड़कों पर बर्फ नहीं हटाई गई है. ऐसे में कुछ स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है.
किन्नौर में हुई बर्फबारी बनी आफत, 3 दिन बाद भी पटरी पर नहीं लौटा जन-जीवन - kinnaur news
जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद तीन दिन से मौसम साफ बना हुआ है. इसके बावजूद सड़कों पर जमी बर्फ हटाई नहीं गई है. ऐसे में यहां के कुछ स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है.
किन्नौर में सड़कें बंद
स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन ने जिला में अब तक लोगों की सुविधाओं के लिए कोई भी काम नहीं किया है. लोग सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में अब तक बाजार से अस्पताल तक सड़क से बर्फ नहीं हटाई गई है. इस कारण लोगों का अस्पताल तक जाने परेशानी झेलनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: मंडी वायरल वीडियो मामला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने IPH मंत्री के बेटे को दी क्लीन चिट