हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में हुई बर्फबारी बनी आफत, 3 दिन बाद भी पटरी पर नहीं लौटा जन-जीवन - kinnaur news

जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद तीन दिन से मौसम साफ बना हुआ है. इसके बावजूद सड़कों पर जमी बर्फ हटाई नहीं गई है. ऐसे में यहां के कुछ स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है.

kinnaur people on road problem
किन्नौर में सड़कें बंद

By

Published : Jan 11, 2020, 5:15 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद तीन दिन से मौसम साफ बना हुआ है. इसके बावजूद सड़कों पर बर्फ नहीं हटाई गई है. ऐसे में कुछ स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन ने जिला में अब तक लोगों की सुविधाओं के लिए कोई भी काम नहीं किया है. लोग सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में अब तक बाजार से अस्पताल तक सड़क से बर्फ नहीं हटाई गई है. इस कारण लोगों का अस्पताल तक जाने परेशानी झेलनी पड़ रही है.

किन्नौर में हुई बर्फबारी.
वहीं, भारी बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन बनी हुई है. इन खतरनाक फिसलन भरी सड़कों और पैदल रास्तों पर लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं.जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी व स्थानीय निवासी पीओ मांनचन्द नेगी ने प्रशासन पर आरोप जड़ा है कि पूरा जिला प्रशासन छुट्टी पर है. उन्होंने कहा कि सिर्फ सहायक उपायुक्त किन्नौर के सहारे पूरे जिला का प्रशासन चलाया जा रहा है जिससे सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं.
वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: मंडी वायरल वीडियो मामला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने IPH मंत्री के बेटे को दी क्लीन चिट

ABOUT THE AUTHOR

...view details