हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kinnaur NH 5 Closed: किन्नौर में 7 सितंबर से NH 5 बंद, जगत सिंह नेगी लगातार दूसरे दिन मौके पर पहुंचे, जल्द रास्ता खोलने के दिए निर्देश - किन्नौर एनएच 5 लैंडस्लाइड

किन्नौर जिले में लैंडस्लाइड होने से अभी भी एनएच 5 बाधित है. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने दूसरे दिन निगुलसारी में ब्लॉक प्वाइंट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से मार्ग को जल्द खोलने को कहा. (Kinnaur NH 5 Closed)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 5:28 PM IST

किन्नौर: 7 सितंबर से जिला किन्नौर में निगुलसारी के नजदीक लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते एनएच 5 बाधित है. जिसके चलते सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. खासकर सेब और मटर से लदे ट्रक तीन दिन से इस ब्लॉक प्वाइंट पर फंसे है. जिससे सेब और मटर के खराब होने की आशंका बढ़ गई है. ऐसे मे एनएच 5 प्राधिकरण लगातार NH की बहाली के लिए दिन रात मौके पर काम कर रहा है.

बता दें कि 7 सितंबर से निगुलसारी के पास भूस्खलन से एनएच 5 करीब 200 मीटर नीचे तक धंस गया और करीब 300 मीटर लंबी सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, मलबे के साथ बड़े-बड़े चट्टान गिरे हुए हैं. ऐसे में सड़क बहाली के लिए दोनों ओर प्रशासन द्वारा लगाई गई मशीनरियों की सहायता से मलबा हटाया जा रहा है. साथ ही सड़क पर आई बड़ी चट्टानों को भी तोड़ा जा रहा है. ताकि जल्द से जल्द सड़क बहाल हो सके.

एनएच 5 बंद होने पर बागवानी मंत्री लगातार दो दिनो से मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और सड़क खुलवाने के लिए कार्य पर नजर बनाए हुए हैं. मंत्री जगत सिंह नेगी ने मौके पर अधिकारियों को एनएच 5 की बहाली के लिए हर संभव कोशिश करने को कहा है. वहीं, उन्होंने लोगों से जब तक हाईवे बहाल नहीं हो जाता तब तक सफर से परहेज करने का आग्रह किया है. फिलहाल एनएच बाधित होने से वैकल्पिक तौर पर तरांडा सड़क मार्ग तक लोगों को छोटी वाहनों से छोड़ा जा रहा है. जिसके बाद पैदल मार्गों के माध्यम से आवाजाही करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Kinnaur Landslide: निगुलसारी में NH 5 पर फिर से लैंडस्लाइड, हाईवे का 200 मीटर हिस्सा धंसा, सेब-सब्जियों से लदे ट्रक सहित कई गाड़ियां फंसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details