किन्नौर: 7 सितंबर से जिला किन्नौर में निगुलसारी के नजदीक लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते एनएच 5 बाधित है. जिसके चलते सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. खासकर सेब और मटर से लदे ट्रक तीन दिन से इस ब्लॉक प्वाइंट पर फंसे है. जिससे सेब और मटर के खराब होने की आशंका बढ़ गई है. ऐसे मे एनएच 5 प्राधिकरण लगातार NH की बहाली के लिए दिन रात मौके पर काम कर रहा है.
बता दें कि 7 सितंबर से निगुलसारी के पास भूस्खलन से एनएच 5 करीब 200 मीटर नीचे तक धंस गया और करीब 300 मीटर लंबी सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, मलबे के साथ बड़े-बड़े चट्टान गिरे हुए हैं. ऐसे में सड़क बहाली के लिए दोनों ओर प्रशासन द्वारा लगाई गई मशीनरियों की सहायता से मलबा हटाया जा रहा है. साथ ही सड़क पर आई बड़ी चट्टानों को भी तोड़ा जा रहा है. ताकि जल्द से जल्द सड़क बहाल हो सके.