किन्नौर:प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसरी के पास NH-5 पर पहाड़ों से 7 सितंबर को भूसखलन हुआ था. जिसके बाद NH-5 करीब 10 दिन बाधित रहा. वहीं, 11वें दिन प्रशासन ने कड़ी मशक्त के बाद NH-5 को बहाल कर दिया है और वाहनों की आवाजाही शुरू हुई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, क्योंकि पहाड़ों से अभी भी पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है, जिसके चलते मौके पर खतरा बना हुआ है और लोगों के जानमाल का नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में प्रशासन ने अब NH-5 पर वाहनों के आवाजाही का भी समय निर्धारित किया है.
डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश ने जानकारी देते हुए बताया कि निगुलसरी के पास NH-5 की पहाड़ियों से पत्थर गिर रहे हैं और ऐसे में वाहनों की आवाजाही के दौरान दुर्घटना होने की सम्भावनाएं भी बढ़ गई हैं. जिसके चलते प्रशासन ने अब इस जगह पर शाम 7 बजे जब अंधेरा शुरू हो जाता है तबसे लेकर सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है, ताकि रात्रि के समय पहाड़ों से गिरने वाले पत्थरों की चपेट में किसी के जानमाल का नुकसान न हो.