हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP ने नियमों के विरुद्ध पंचायत चुनाव से पहले प्रभावितों को बांटी HPCL परियोजना की राहत राशिः जगत नेगी - जगत सिंह नेगी

किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी में रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पंचायती राज संस्था के चुनाव से ठीक एक सप्ताह पहले भाजपा के नेताओं ने एचपीसीएल प्रबंधन के साथ मिलकर कल्पा के ग्रामीणों को प्रभावित क्षेत्र में मिलने वाली राशि को आधा दे दिया गया.

kinnaur mla jagat singh negi targeted bjp in kinnaur
प्रभावितों को बांटी HPCL परियोजना की राहत राशि

By

Published : Apr 18, 2021, 12:37 PM IST

किन्नौरः किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी में रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जिला के पोवारी समीप बन रहे के एचपीसीएल जल विद्युत परियोजना द्वारा कल्पा खंड के कल्पा गांव को प्रभावित क्षेत्र के तहत मिलने वाली धनराशि समय पर नहीं दिया गया है. फिर अचानक पंचायती राज संस्था के चुनाव से ठीक एक सप्ताह पहले भाजपा के नेताओं ने एचपीसीएल प्रबंधन के साथ मिलकर कल्पा के ग्रामीणों को प्रभावित क्षेत्र में मिलने वाली राशि को आधा दे दिया गया. नेगी ने कहा कि यह नियमों के बिलकुल विरुद्ध है.

वीडियो.

बीजेपी नेताओं ने लोगों से कहा झूठ

जगत सिंह नेगी ने कहा कि परियोजना प्रभावित क्षेत्र कल्पा को मिलने वाली धनराशि एकमुश्त मिलनी चाहिए थी, लेकिन एचपीपीसीएल व भाजपा के कुछ नेताओं ने अपने पंचायत के चुनाव में साख बचाने को लेकर कल्पा के ग्रामीणों को छल कर आधी राशि दी जबकि कल्पा क्षेत्र के लोगों को परियोजना द्वारा करीब एक से डेढ़ लाख के बीच एक मुश्त में धनराशि मिलनी चाहिए थी. नेगी ने कहा कि चुनाव को नजदीक देख ग्रामीणों को 37 हजार रुपये देकर झूठे वादे कर पंचायती राज के चुनाव में इस राशि को मुद्दा बनाया गया, जो सरासर गलत है.

नियमों के विरुद्ध हुआ काम

जगत सिंह नेगी ने कहा कि कल्पा पंचायत में लोगों को भाजपा के नेताओं ने अपने पंचायती राज चुनाव में लाभ लेने को लेकर परियोजना प्रभावित क्षेत्र को मिलने वाली राशि भी अधूरी दी है. एचपीसीएल ने भी कल्पा पंचायत के लोगों को अपने पास धन राशि की कमी बताकर आधी रकम दी, जो नियमों के विरुद्ध है. इसके खिलाफ वे जल्द ही परियोजना के खिलाफ भी सड़क पर भी उतर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:आरोप: अस्पताल में बेड पर तड़पता रहा बच्चा, डॉक्टर शराब के नशे में रहा मदहोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details