किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर में बीते दिनों बारिश के साथ ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फभारी हुई थी, लेकिन जिला के निचले क्षेत्र निचार, भावा वेली, तरांडा, नान्सपो, कंबा और रूपी में ओलो की मार भी पड़ी है. इस कारण लोगों की लाखों की सेब की फसल को नुकसान हुआ है. साथ ही जिला के उद्यान विभाग में कीटनाशक छिड़काव की दवाईयां मौजूद नहीं होने के कारण जिला के बागवानों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर सरकार को बागवानों के सेब की फसल के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए और जिला में कीटनाशक छिड़काव की दवाईयों की सप्लाई भी भेजनी चाहिए.
विधायक ने कहा कि जिला किन्नौर में इस वर्ष निचार ब्लॉक के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सेब की फसल को ओलों की मार पड़ी है. साथ ही जिला के मध्य भाग व ऊपरी क्षेत्रों में बफर सेब की फसल लगी है, लेकिन जिला के बागवानों को उद्यान विभाग के ओर से दिए जाने वाले कीटनाशक छिड़काव की दवाई उपलब्ध नहीं होने के कारण कई परेशानियां आ रही हैं.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि वे स्वयं उद्यान विभाग में निरीक्षण के लिए गए थे तो मौजूदा हालात में उद्यान विभाग के अधिकारियों से पूछताछ में विभाग के पास कीटनाशक छिड़काव की दवाई मौजूद नहीं है. ऐसे में प्रदेश सरकार को जल्द ही जिला के बागवानों को लिए कीटनाशक छिड़काव की दवाएं मुहैया करवाना चाहिए अन्यथा सैकड़ों बागवानों की सेब की फसल बीमारी की चपेट में आ सकती है और अब सेब का सीजन भी नजदीक आ रहा है.
जिला किन्नौर में इस वर्ष 90 फीसदी सेब की फसल लगी हुई है. ऐसे में कीटनाशक छिडकाव की दवाई विभाग के पास सप्लाई में नहीं आई है. उपनिदेशक उद्यान विभाग किन्नौर हेमचन्द शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के चलते जिला में कीटनाशक की दवाओं की सप्लाई में दिक्कत आई थी. विभाग ने शिमला निदेशालय को इस विषय मे पत्राचार किया है. जल्द ही दवाइयां लोगों को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सेब के बागवानों के लिए हर संभव कीटनाशक व दूसरे चीजें मुहैया करवाई जा रही थी और विभाग के पास किसी तरह की दवाओं को कमी नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें:निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग की सख्ती, उपनिदेशकों की मंजूरी के बाद ही ले सकेंगे फीस