किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन किया है. दूसरी ओर किन्नौर बीजेपी के नेता किन्नौर प्रवेश द्वार से लॉक डाउन के बाद भी नेपाली मजदूरों को बिना किसी स्वास्थ्य जांच के अपने गांव ले जा रहे हैं. इस पर किन्नौर विधायक ने जिला प्रशासन व पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि जब किन्नौर प्रवेश द्वार पर बाहरी राज्यों के लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, तो फिर बीजेपी नेताओं पर कानून लागू क्यों नहीं किया गया है. जगत सिंह नेगी ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बाहरी राज्य और देशों से आए लोगों पर पाबंदी की है, तो बीजेपी नेता ने पुलिस के सामने से 18 मजदूरों को किन्नौर में प्रवेश कैसे करवाया. इसका जवाब प्रशासन को देना होगा.