किन्नौर:जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में सेनिटाइजर, मास्क आदि अपने चहेते लोगों को ठेके में दिया था, जिसमें करोड़ों का घपला हुआ है. ऐसे में सरकार के पास अबतक इस विषय में किसी भी बही खाते में इसका रिकॉर्ड नहीं है. इसी वजह से कोरोना काल में घपला करने वाले लोगों का सरकार द्वारा न ही नाम सार्वजनिक किया जा रहा है और न ही सरकार के पास घपलों का हिसाब-किताब है. घोटाला करने वाले लोग आजाद घूम रहे हैं, लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है.
सरकार किन्नौर के साथ कर रही सौतेला व्यवहार
विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि कोरोनाकाल में घोटालों के अलावा जिला किन्नौर के साथ प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. जिला में विकास के सभी काम ठप है लेकिन सरकार बेसुध है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जिला किन्नौर के साथ अनदेखी कर रहे हैं. जनजातीय क्षेत्र को आपातकाल परिस्थितियों में दिए जाने वाले हेलीकॉप्टर का प्रयोग रोजाना सरकार कर रही है, लेकिन जिला में जब भी आपातकाल परिस्थिति आई तब यह हेलीकॉप्टर किन्नौर नहीं भेजा जाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केवल अपने सत्ता के नशे में चूर हो चुकी है. इसके अलावा उन्हें विकास के कोई भी काम नहीं दिख रहा है, इसका जवाब भाजपा सरकार को जनता 2022 के विधानसभा चुनावों में देगी.
कोरोना काल में वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी का विधानसभा में कोरोना काल के दौरान हुए घोटालों को लेकर सरकार से एक प्रश्नकाल के दौरान वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसे देश के नामी गिरामी कांग्रेस के नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके बाद विधायक किन्नौर जिला प्रदेश के साथ देशभर में प्रसिद्ध हुए थे.