किन्नौर: जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज कोविड काल में प्रदेश की हालत काफी खराब है. वह चाहे आर्थिक रूप से हो या फिर कोई दूसरा विषय हो, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन सभी चीजों पर फैसले लेने में सक्षम नहीं दिख रहे हैं. इसके लिए वे तुरंत दिल्ली का रुख करते हैं.
'छोटी छोटी चीजों के लिए दिल्ली जाते हैं सीएम'
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में कोरोना काल के हर फैसले को लेकर केंद्र के निर्देशों का इंतजार करते हैं. वहीं, प्रदेश की छोटी छोटी चीजों के सुधारीकरण के लिए दिल्ली चले जाते हैं. नेगी ने कहा कि आज प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में रियायतें दी हैं और हजारों की संख्या में प्रदेश के अंदर बाहरी राज्यों से लोग प्रवेश कर रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ी है.
'सवालों के घेरे में मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली'