किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर महिला कांग्रेस ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महिलाओं की सुरक्षा की मांग की है. महिला कांग्रेस के सदस्य व पदाधिकारियों ने ये पत्र रिकांगपिओ पोस्ट बॉक्स से भेजा है, जिसमें देश के अंदर महिलाओं की सुरक्षा पर सख्त कानून के साथ अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है.
इस विषय में किन्नौर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सरोज नेगी ने बताया कि देशभर में जगह जगह से रोजाना महिलाओं के साथ यौन शौषण, घरेलू व दूसरे शोषण सामने आ रहे हैं. उन सबको मद्देनजर रखते हुए किन्नौर महिला कांग्रेस ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर महिलाओं की सुरक्षा की मांग की है.