हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर महिला कांग्रेस की वन निगम उपाध्यक्ष को सलाह, बेबुनियाद आरोप लगाना छोड़ें - himachal pradesh hindi news

रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी को विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी के खिलाफ बयानबाजी करने से परहेज करने को कहा है. किन्नौर महिला कांग्रेस अध्यक्षा सरोज नेगी ने कहा कि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी एक चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं ऐसे में सूरत नेगी विधायक के भत्ते व उन पर बेबुनियाद आरोप लगाना छोड़ दें.

kinnaur mahila congress on Forest Corporation Vice Chairman Surat Negi
फोटो.

By

Published : Sep 21, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 6:47 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर महिला कांग्रेस ने आज रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी को विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी के खिलाफ बयानबाजी करने से परहेज करने को कहा है.

किन्नौर महिला कांग्रेस अध्यक्षा सरोज नेगी ने कहा कि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी एक चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं ऐसे में सूरत नेगी विधायक के भत्ते व उन पर बेबुनियाद आरोप लगाना छोड़ दें.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि सूरत नेगी एक नॉमिनेटिड पद पर है ऐसे में उन्हें एक चुने हुए प्रतिनिधि पर आरोप लगाना ठीक नही रहता है, क्योंकि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी लोगों की समस्या को विधानसभा में उठाते हैं. इस दौरान उन्हें यात्रा भत्ता मिलता है जिसका हिसाब सरकार के पास रहता है. जिसे राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.

सरोज नेगी ने कहा कि आज जिला किन्नौर में पंचायतों की विभिन्न समस्याएं हैं, लेकिन सूरत नेगी उस पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के बजाय विधायक को रोजाना बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं जो एक स्वस्थ राजनीति नहीं है.

बता दें कि हाल ही में प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी पर यात्रा भत्ता व उनकी राजनीति पर आरोप लगाए थे. जिसके बाद महिला कांग्रेस ने अब सूरत नेगी को ऐसी बयानबाजी पर चेताते हुए कहा कि यदि सूरत नेगी जगत सिंह पर बेबुनियाद आरोप लगाते रहे तो उनके खिलाफ आंदोलन भी करेंगे और उन्हें खामियाजा भुगतना भी पड़ेगा.

Last Updated : Oct 1, 2020, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details