किन्नौर: किन्नौर जिले में लैंडस्लाइड का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में किन्नौर जिले के काढोगरी के पास आज सुबह भयंकर लैंडस्लाइड हुआ है. गनीमत रही की इस लैंडस्लाइड में किसी को कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन भारी लैंडस्लाइड के चलते किन्नौर और स्पीति को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे- 5 पूरी तरह से बंद हो गया है.
पहाड़ से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी: मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह किन्नौर के काढोगरी के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ और ऊपर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा नेशनल हाईवे- 5 पर अचानक आ गिरा. लैंडस्लाइड के बाद एनएच बिल्कुल बंद हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है. वहीं, इस सड़क से सेना के जवान अपना सामान लेकर जाते हैं. ऐसे उन उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एनएचएआई के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन हाईवे बहाल करना बेहद चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि अभी भी पहाड़ों से पत्थरों के गिरने का दौर जारी है, जिससे सड़क बहाल करने में काफी समय लग सकता है.