किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछली बर्फभारी के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है. जिससे पानी के साथ सड़कें भी जाम होने लगी है. ऐसे में अब किन्नौर के जानकार बताते है कि पहाड़ों पर देर शाम लाल धूप खिलने से भारी बर्फबारी हो सकती है.
किन्नौर में सुहावना हुआ मौसम, आगामी दिनों में फिर बर्फबारी के आसार
मान्यताओं के अनुसार जब किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर रात्रि होने से पूर्व पहाड़ों पर लाल धूप खिलती है जिससे आने वाली सर्दी खतरनाक हो सकती है. पहाड़ों की लाल धूप से ठंड का प्रकोप भी बढ़ जाता है
मान्यताओं के अनुसार जब किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर रात्रि होने से पूर्व पहाड़ों पर लाल धूप खिलती है जिससे आने वाली सर्दी खतरनाक हो सकती है. पहाड़ों की लाल धूप से ठंड का प्रकोप भी बढ़ जाता है ऐसे में जिला में कई दिक्कतें भी आ सकती है जिससे निपटना काफी मुश्किल हो सकता है.
किन्नौर में जब शाम को लाल धूप पहाड़ों पर खिलती है तो लोग समझ जाते है कि आने वाली सर्दी बहुत भयानक हो सकती है तो ठंड़ के प्रकोप से बचने के लिए लोगों की लगभग तैयारियां शुरू हो जाती हैं. लोग खाने पीने की चीजें भंडार करके रखते है.