किन्नौर:हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के कम्बा सड़क मार्ग पर HRTC की बस ढांक से टकराई है. ऐसे में बस को काफी क्षति पहुंची है, लेकिन बस में सवार लोगों के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. प्राप्त जानकारी अनुसार HRTC की बस कम्बा से भावा नगर की तरफ आ रही थी कि अचानक बस अनियंत्रित होकर ढांक से टकराई और बस का आगे का हिस्सा ढांक से टकराने से बस वहीं रुक गई. बस में करीब 19 सवारियां थी.
कम्बा सड़क पर HRTC बस दुर्घटना मे किसी भी बस मे बैठे सवारी को बड़ी चोटें नहीं आई हैं. हालांकि इस दुर्घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. जिसका नजदीकी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. कम्बा सड़क मार्ग पर HRTC बस के इस दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस इस विषय को लेकर छानबीन में जुट गई है और दुर्घटनाओं के कारण का पता लगाया जा रहा है.