किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर होटल एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता शांता नेगी ने ईटीवी से रूबरू होते हुए कहा कि जैसा कि किन्नौर में सभी होटल के कारोबारियों ने होटल 1 नंवबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है और पर्यटकों को होटलों में ठहराने पर अनुमति नहीं है.
ऐसे में कुछ पर्यटक किन्नौर में घूमने आ रहे हैं और खुले आसमान के नीचे टेंट लगाकर रह रहे हैं. शांता नेगी ने कहा कि बाहरी क्षेत्रों से किन्नौर आने वाले पर्यटकों को जिला में कोविड के दौरान आने से बचना चाहिए, क्योंकि जिला में भी अब कोरोना के मामले काफी बढ़ने लगे हैं साथ ही बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों का कोविड टेस्ट भी नहीं हो रहा है.
शांता नेगी ने कहा कि ऐसे में पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए किन्नौर घूमने से परहेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि जिला के किसी भी होटल व्यवसायी ने एसोसिएशन के निर्णय के बाद होटल में पर्यटकों को ठहराने की कोशिश की तो उस व्यवसायी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.