किन्नौरः जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब जिला में मजदूरों को विभिन्न संगठन भोजन देने का काम कर रही है. जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सूर्या बोरस ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ के इंडोर मरीजों को खाने के लिए भोजन की व्यवस्था करेंगे ताकि क्षेत्रीय चिकित्सालय में मरीजों को खाने-पीने के अच्छे पौष्टिक आहार मिल सके.
सामान्य मरीजों के लिए भी की जाएगी भोजन की व्यवस्था
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सूर्या बोरस ने कहा कि जिला कांग्रेस की ओर से चलाए गए फूड बैंक से रिकांगपिओ कोविड केयर सेंटर में रखे गए कोविड मरीजों को भोजन दिया जाता था लेकिन अब कांग्रेस के फूड बैंक से क्षेत्रीय चिकित्सालय में रखे गए सामान्य मरीजों को भी भोजन की व्यवस्था की जाएगी ताकि मरीजों को अच्छे पौष्टिक आहार मिल सके. उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी अब मजदूरों, कोविड मरीजों के अलावा चिकित्सालय के इंडोर मरीजों को भी भोजन देने का काम लगातार करती रहेगी.